पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आज एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की गाड़ी पटना के ईको पार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के पांव में गहरी चोट लगी है. इसके अलावा उनके दोनों सहयोगियों का सिर फट गया है. सामने से आ रही गाड़ी में भी चार लोग सवार थे. उन्हें भी गंभीर चोट लगी है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के मंच से बोलने का मौका नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप यादव
गौरतलब है कि चुनाव 2019 के अंतिम चरण यानी 19 मई को पटना में मतदान के बीच आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने हंगामा खड़ा कर दिया था. मतदान करने पहुंचे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बांउसर और समर्थकों के साथ मिलकर एक पत्रकार को बेरहमी से पीटा. वहीं, पिटाई के बाद तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कहा कि उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी.