धनबाद: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद जिले (Dhanbad District) में पाकिस्तानी झंडे (Pakistani Flag) से बनी शर्ट (Shirt) पहने 11 युवकों का कथित फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखने के बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक (धनबाद ग्रामीण) अमन कुमार ने कहा कि समूह तस्वीर में संदिग्ध रूप से नजर आने वाले पांच युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के बारे में कोई जानकारी देने से इंकार किया.
कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम को बैद्यपुर गांव में धारा 144 उस समय लागू कर दी जब पाकिस्तानी झंडे से बनी शर्ट पहने युवकों की कथित तस्वीर को लेकर तनाव पैदा हो गया.
एसपी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो सदस्य गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त
एसपी ने कहा कि मंगलवार को पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय हवाई हमले का जश्न बना रहे निरसा ब्लॉक के लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ स्थानीय युवकों का समूह फोटो देखा.