Jhansi Shocker: संपत्ति के लिए पहले पति का मर्डर किया, फिर 2 देवरों से बनाए संबंध, सास बनी रोड़ा तो उसकी भी कर दी हत्या

Jhansi Crime News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. यहां एक 29 साल की महिला, पूजा जाटव (Pooja Jatav)ने अपराध की सारी हदें पार कर दीं. उस पर अपने ही पति की हत्या करवाने, फिर उसके दोनों भाइयों (अपने देवरों) के साथ लिव-इन में रहने और आखिर में जायदाद के लिए अपनी सास की भी हत्या करने का आरोप है.

क्या है पूरा मामला?

कहानी की शुरुआत पूजा के पति की हत्या से होती है, जिसका आरोप पूजा पर ही है. पति के मरने के बाद, पूजा अपने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी. कुछ समय बाद जब कल्याण सिंह की भी मौत हो गई, तो पूजा ने अपने बड़े देवर संतोष के साथ रहना शुरू कर दिया. यहां तक कि संतोष से उसे एक बच्चा भी है.

जायदाद बनी झगड़े की जड़

सब कुछ पूजा के हिसाब से चल रहा था, लेकिन उसकी 54 साल की सास सुशीला देवी इस सब के खिलाफ थीं. खासकर जब बात प्रॉपर्टी की आई तो झगड़ा बहुत बढ़ गया. पूजा को लगा कि उसकी सास जायदाद में हिस्सा नहीं लेने देगी और उसके रास्ते का कांटा बन रही है.

सास को रास्ते से हटाने का खतरनाक प्लान

पूजा ने अपनी सास को रास्ते से हटाने के लिए एक खतरनाक प्लान बनाया. इस काम के लिए उसने अपनी बहन और बहन के प्रेमी अनिल वर्मा को भी शामिल कर लिया. 24 जून को, इन तीनों ने मिलकर सास सुशीला देवी की हत्या कर दी. हत्या के बाद, वे घर से करीब 8 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सबसे पहले पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बहन का प्रेमी अनिल वर्मा फरार चल रहा था. पुलिस ने जाल बिछाया और हाल ही में एक मुठभेड़ (encounter) के बाद अनिल को भी दबोच लिया. पुलिस को उसके पास से चोरी किए गए गहने और हत्या में इस्तेमाल हुआ एक हथियार भी मिला है.

इस पूरी घटना ने सबको चौंका दिया है और इंटरनेट पर लोग इस बारे में जानकर बहुत गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.