Jhalawar Horror: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पत्नी ने सोते हुए पति पर डाला गर्म तेल, यूट्यूब ट्यूटोरियल देख रची खौफनाक हत्या की साजिश

राजस्थान, 26 जून: झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर अपने सोते हुए पति पर खौलता हुआ गर्म तेल डाल दिया. आरोपी की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली सरोज के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह राम सेवक के साथ विवाहेतर संबंध में थी, जो उनके घर में किराएदार के तौर पर रहता था. चार बच्चों की मां ने अपने पति मनीष राठौर को मारने की साजिश रची, क्योंकि उनके विवाहेतर संबंध के बारे में पता चलने के बाद राम सेवक ने उसे घर से निकाल दिया था. यह भी पढ़ें: Giridih Shocker: ससुराल में पत्नी की हत्या की, ग्रामीणों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

पुलिस के अनुसार, उसने ऑनलाइन अपराध संबंधी कंटेंट देखकर हमले की सावधानीपूर्वक योजना बनाई और अपने पति के सोते समय हत्या को अंजाम देने का फैसला किया. इस वीभत्स कृत्य में पीड़ित गंभीर रूप से जल गया और उसका फिलहाल इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने खुलासा किया कि महिला ने अपने पति पर गर्म तेल डालने के बाद दरवाजा बंद कर लिया. इस मामले ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और विवाहेतर संबंधों को लेकर आपराधिक कृत्यों के बढ़ने पर चिंता जताई है. यह भी पढ़ें: UP Shocker: पति की हत्या के लिए पत्नी और ‘प्रेमी’ को आजीवन कारावास की सजा

पत्नी ने पति पर डाला उबलता हुआ तेल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News18 India (@news18india)

अवैध समंध के चलते पत्नियों का पतियों की हत्या कर देने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. आये दिन पत्नी द्वारा पति की हत्या की खबरें सुनने को मिल रही है. यह अब चिंता का विषय बन चुका है. आखिर क्यों एक पत्नी अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर पति की हत्या कर दे रही है? क्या हत्या ही एक रास्ता है? लोग ये सोचने पर मजबूर हो चुके हैं.