Jessica Lal murder case: दिल्ली जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा (Manu Sharma) जेल में अच्छे आचरण के चलते रिहा आकर दिया गया है. मनू शर्मा को सजा समीक्षा बोर्ड (Sentence Review Board recommendation) की सिफारिश के बाद दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने रिहाई की इजाजत दिया. बता दें कि मनु शर्मा जेसिका लाल हत्याकांड मामले में साल 1999 से तिहाड़ जेल में हैं. वे हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं.
हालांकि इसके पहले मनू शर्मा और उनके परिवार वाले रिहा करने को लेकर सरकार से मांग की थी. लेकिन उनकी मांग को ठुकरा दिया गया था. जो करीब 21 साल बाद जेल में सजा काटने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है. उनके रिहाई को लेकर परिवार वालों ने ख़ुशी जाहिर की हैं. यह भी पढ़े: रोहित शेखर मर्डर केस: पत्नी अपूर्वा ने ही गला दबाकर की थी हत्या, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
जेसिका लाल मर्डर केस में मनु शर्मा जेल से रिहा
Convict in 1999 Jessica Lal murder case Manu Sharma released from Tihar Jail yesterday on the grounds of good behaviour after 14 years of imprisonment. https://t.co/1OYtYJap1v
— ANI (@ANI) June 2, 2020
बता दें कि 30 अप्रैल, 1999 की रात को दक्षिणी दिल्ली के एक पब में जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस रात मनु शर्मा जेसिका के पास आया और उसे शराब देने को कहा .लेकिन रात को दो बजने की वजह से तब तक पब का काउंटर बंद हो गया था. ऐसे में जेसिका ने मनु शर्मा को शराब देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद एक नेता का बेटा होने पर वह गुस्से से आग- बाबुला हो गया और जेसिका लाल पर गोली चला दी थी. जिससे जेसिका की मौत हो गई थी. मामला पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पुलिस ने मनु शर्मा को गिरफ्तार किया गया.