JEE student commits Suicide: Kota में जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के स्टूडेंट ने की आत्महत्या
Credit -Pixabay

जयपुर, 4 जुलाई : राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने मौत को गले लगा लिया. कोटा में जेईई की तैयारी कर रहे बिहार के संदीप कुमार ने आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को संदीप कुमार का शव उसके कमरे में लटका मिला.

पीजी में रहने वाले अन्य छात्रों ने खिड़की से शव देखा और तुरंत मालिक को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा. छात्र बिहार के नालंदा का रहने वाला था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप कुमार जेईई की तैयारी कर रहा था और पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था. यह भी पढ़ें : Hathras Tragedy: हाथरस सत्संग हादसे में जान गंवाने वाले सभी 121 मृतकों की हुई पहचान, मामले में अब तक 6 लोग गिरफ्तार- VIDEO

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. शव को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पता चला है कि उसके चाचा ने एक दिन पहले ही उसके अकाउंट में पैसे जमा करवाए थे.

संदीप कुमार के माता-पिता की चार साल पहले मौत हो गई थी. संदीप के चाचा उसकी पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि उसके चाचा ने ही संदीप का कोटा के संस्थान में दाखिला दिलाया था. आगे की जांच की जा जारी है.