जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को शोपियां में मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 5 आतंकी- मुठभेड़ जारी
सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

श्रीनगर:- जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां डिस्ट्रिक (Shopian District) में सुरक्षाबलों और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिला था कि सुगू इलाके ( Sugoo Area) में कुछ आतंकी छिपे हैं. इस जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर पलटवार कर दिया है. अब तक इस मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया गया है. वहीं आतंकी किस संगठन से हैं और उनकी संख्या कितनी है पूरे इलाके में अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. ताजा जानकारी मिलने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 44 आरआर और सीआरपीएफ इस ऑपरेशन में शामिल है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था. वहीं शोपियां में इससे पहले तीन एनकाउंटर हो चुके हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कई बार हो चुके हैं. आतंकी जब भी घाटी में फन उठाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें सेना कुछ दे रही है.

गौरतलब हो कि पिछले महीने ही सुरक्षाबलों ने रियाज नायकू को मार गिराया था. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर घाटी में तीन वाहन-बम विस्फोटों की साजिश रची थी. इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी किया है. इन तीन हमलों में से एक हमले का प्रयास किया जा चुका है, मगर सतर्क सुरक्षा बलों द्वारा हाल ही में इसे नाकाम कर दिया गया था.