सुरक्षाबलों ने श्रीनगर (Srinagar Encounter) में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के टॉप वांटेड आतंकी कमांडर सलीम पर्रे (Salim Parray) को मुठभेड़ में मार गिराया है. वह कई नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हुए हमलों में शामिल था, कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकी की पहचान सलीम पर्रे के तौर पर हुई है. वह पाकिस्तान का रहने वाला था. Vaishno Devi Stampede: पुलिस वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की जांच करेगी, झड़प में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेगी- डीजीपी.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को लंबे समय से टॉप मोस्ट वांटेड आतंकी की तलाश थी. जानकारी के मुताबिक इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इलाके में सेना का अभियान जारी है. उन्होंने आगे कहा कि आतंकी सलीम पर्रे को शहर के शालीमार उद्यान इलाके में हुई थी.
लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ढेर
#SrinagarEncounterUpdate: Only 1 #terrorist neutralized. Terrorist Salim Parray of proscribed #terror outfit LeT Salim Parray neutralized. #Operation going on. Further details shall follow. IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/MGKwkrXf16
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 3, 2022
इससे पहले सोमवार को ही जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (सीमा) पर संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की तरफ से की गई गोलीबारी में सोमवार को एक घुसपैठिया मारा गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तड़के संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये की हरकत देखी जिसके बाद उसे चुनौती देते हुए गोलीबारी की गई.