श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के शोपियां (Shopian) में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ (CRPF) की पार्टी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. चार संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर गोलियां चला दीं. इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हमला दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा के क्रालचेक इलाके में हुआ. हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कश्मीर में आतंकियों की काली करतूत: बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को उतारा मौत के घाट.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर गोलियां चलाईं. गोली लगने से जवान घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वह फिलहाल खतरे से बाहर है.
CRPF की टीम पर आतंकी हमला
J&K | Terrorists attacked CRPF Road opening party at Kralcheck area of Zainapora in Shopian district; one CRPF man injured
— ANI (@ANI) August 10, 2021
आतंकियों के फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. तलाशी के दौरान एक भरी हुई मैगजीन बरामद हुई. इस बीच, आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
बड़ी साजिश को सेना ने किया नाकाम
इससे पहले बीएसएफ (Border Security Force) ने सोमवार को पुंछ (Poonch) में आतंकियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जब्त किया है. खुफिया खबर के आधार पर पुंछ के एक गांव के जंगल में बीएसएफ, आरआर (RR) और एसओजी पुंछ (SOG Poonch) ने साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू किया था. इस दौरान एक स्थान पर छिपाये हुए हथियार और गोला-बारूद मिले.
वहीं सोमवार को ही हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो आतंकियों उस्मान कादिर और यासिर को किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टी किश्तवाड़ (Kishtwar) के एसएसपी ने की. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे.