कश्मीर में आतंकियों की काली करतूत: बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को उतारा मौत के घाट
फोटो, एनएनआई.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की काली करतूत सामने आई है. आतंकियों ने कश्मीर के लाल चौक पर अचानक बीजेपी नेता पर हमला कर दिया. इस हमले में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित लाल चौक पर आतंकियों इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने खुले आम एक दंपति पर गोलियां चलाईं. हमले के बाद फौरन इस दंपत्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ताजा जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले में मारे गए दंपत्ति बीजेपी से ताल्लुक रखते थे. बताया जा रहा है कि, आतंकियों ने कुलगाम भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बीजेपी नेता गुलाम रसूल अपनी पत्नी के साथ अनंतनाग स्थित लाल चौक गए थे. यहां पहले से ही घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर उनकी हत्या कर दी.

 

इस मामले में जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने बताया कि बीजेपी किसान मोर्चा के नेता गुलाम रसूल अपनी पत्नी के साथ लाल चौक गए थे. लेकिन यहां उन्हें आतंकियों ने निशाना बनाया. उनके ऊपर गोलियां चलाई गईं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकियों के निशाने पर सबसे ज्यादा बीजेपी नेता हैं. इससे पहले जून महीने में आतंकियों ने पुलवामा में बीजेपी नेता राकेश सोमनाथ पंडिता की गोली मार कर हत्या कर दी थी. वहीं बीजेपी के ही वसीम बारी, शब्बीर अहमद बट की आतंकियों ने हत्या कर दी थी.