नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri District) में आज एक बस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना राजौरी जिले के लाम्बेरी (Lamberi) क्षेत्र में भरी बस (Bus) के खाई में पलटने से घटी. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोगों के अनुसार क्षतिग्रस्त बस के निचे अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि आगे की सुचना आने तक मृतकों की संख्या में और बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है.
बता दें कि इससे पहले भी जिले में क्षमता से अधिक सवारी बिठाने से बस दुर्घटना की खबर सामने आई थी. इस दौरान सात लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 1 बजे 32 सवारियों से भरी बस पुंछ के खनेतर से राजौरी जिले के शाहदरा शरीफ की और जा रही थी, तभी डेरा की गली इलाके के पास मैगी मोर पर हादसे का शिकार हो गई.
Jammu & Kashmir: 7 dead & 15 injured after a bus rolled down a gorge in Lamberi, Rajouri district.
— ANI (@ANI) January 2, 2020
यह भी पढ़ें- राजस्थान: अलवर के अस्पताल में आग लगने से नवजात की मौत, दो डॉक्टर और तीन नर्स निलंबित
इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं, 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसमें दो लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था. हादसे में मरने वालों की पहचान अब्दुल कय्यूम 3 वर्ष, मोहम्मद पीर 48 वर्ष, मोहम्मद रफीक 50 वर्ष, मसरत बी 20 वर्ष, कनीजा बी 45 वर्ष, हसीना बी 33 वर्ष और मंशा बेगम 60 वर्ष के रूप में हुई थी.