श्रीनगर: महीनें भर बाद दोबारा आतंकियों के लिए भारतीय सेना शामत बनने वाली है. जम्मू एवं कश्मीर में घोषित एकतरफा संघर्षविराम के समाप्त होने के बाद सेना का पहला सर्च ऑपरेशन शुरू हो चुका है. इसी क्रम में बांदीपुरा में आज सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. बता दें की सेना द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट को रमजान के पाक महीने के दौरान रोका गया था.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सेना को बांदीपोरा के बिजबेहारा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खबर मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया. इसदौरान सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया.
J&K: Encounter in Bandipora between security forces and terrorists underway, two terrorists have been killed so far pic.twitter.com/E9DApQ0GhY
— ANI (@ANI) June 18, 2018
गृह मंत्रालय ने कल कहा था कि आतंकियों के खिलाफ फिर से अभियान शुरू किया जाएगा. मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "भारत सरकार ने रमजान की शुरुआत में जम्मू एवं कश्मीर में घोषित अभियान निलंबन को विस्तार नहीं देने का फैसला किया है."
बयान में कहा गया है, "सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वे हमलों और हिंसा व हत्याओं में शामिल आतंकवादियों को रोकने के लिए तत्काल सभी जरूरी कदम उठाएं."
बयान के मुताबिक, "सरकार जम्मू एवं कश्मीर में हिंसा व आतंक मुक्त माहौल बनाने के लिए कार्य करने को प्रतिबद्ध है. राज्य के लोगों विशेषकर युवाओं का भला चाहने वाले लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि आतंकवादियों को अकेला कर भटके हुए नौजवानों को सही रास्ता दिखाया जाए."
गौरतलब है कि पवित्र महीने रमजान में शांत वातावरण बनाने के लिए संघर्ष विराम का फैसला 16 मई को लिया गया था लेकिन इस दौरान भी आतंकियों ने घाटी में हिंसा जारी रखी. ऐसा माना जा रहा था कि आगामी अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर संघर्षविराम में विस्तार किया जा सकता है. लेकिन आतंकियों द्वारा जारी हमलें के कारण सरकार को सेना का हाथ खोलने के लिए मजबूर होना पड़ा.