जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी, छोटे हथियारों का हो रहा है इस्तेमाल
सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उरी सेक्टर में बुधवार को भारतीय और पाकिस्तानी जवानों के बीच भारी गोलीबारी शुरू हो गई. रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी. रक्षा सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष कमालकोटे इलाके में तड़के से ही एक-दूसरे को निशाना बनाने के लिए मोर्टारों और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि दोनों ओर से गोलीबारी अब भी जारी है.

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा एक असैन्य कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर 1,000 किलो का बम गिराने के कुछ घंटों बाद मंगलवार रात से ही पुंछ, राजौरी और जम्मू जिलों समेत 40 स्थानों पर रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी गोलीबारी में दो जवान घायल

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जेईएम के आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए हमले में 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत की ओर से यह कदम उठाया गया है.