श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुबह तड़के से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. वहीं जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितने आतंकी छिपे हैं और वे किस संगठन से जुड़े हैं.
बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले में शनिवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा था. वहीं शुक्रवार सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों में चार आतंकियों को मार गिराया और तीन एक-47 बरामद किए. सेना का घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चल रहा है. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन आल आउट के तहत इस साल अबतक 110 से ज़्यादा आतंकी मारे जा चुके है.
यह भी पढ़ें:- भारतीय सेना को मिले 382 नए जाबांज ऑफिसर- मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट भी पास आउट, IMA के नाम जुड़ा यह शानदार रिकॉर्ड
गौरतलब हो कि रविवार को सुरक्षाबलों को तब बड़ी कामयाबी मिली जब एक आतंकी (Terrorist) ठिकाने का पता चला. दरअसल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में एक सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगा. हालांकि सुरक्षाबलों के वहां पहुचने से पहले से उसमें छीपे हुए आतंकी फरार हो चुके थे. मिली जानकारी के मुताबिक किश्तवाड़ जिले के एक जंगल में मिले आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए है.