भारतीय सेना को मिले 382 नए जाबांज ऑफिसर- मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट भी पास आउट, IMA के नाम जुड़ा यह शानदार रिकॉर्ड
भारतीय सेना को मिले 382 नए जाबांज ऑफिसर (Photo Credit-IANS)

भारतीय सेना (Indian Military) को आज अपने 382 नए ऑफिसर मिल गए हैं. उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को ये ऑफिसर इंडियन आर्मी में शामिल हुए. परेड में 459 अधिकारियों ने भाग लिया. इसमें मित्र देशों के 77 विदेशी कैडेट भी शामिल थे. सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ शानदार परेड का आगाज हुआ. इसके बाद ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए 459 जेंटलमैन कैडेट्स चैटवुड भवन के सामने पहुंचे.

कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा... ये जिंदगी है कौम की, तू कौम पे लुटाए जा' गीत पर चेटवुड बिल्डिंग के सामने ड्रिल स्क्वायर पर कदमताल करते हुए जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारतीय सेना का हिस्सा बने. इस दौरान इन कैडेट्स पर हवाई पुष्प वर्षा की गई.

आज 382 जांबाज ऑफिसर्स भारतीय सेना का हिस्सा बने हैं. जबकि मित्र राष्ट्रों के 77 कैडेट्स पासआउट हुए हैं. बता दें कि दो साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ये युवा भारतीय सेना में ऑफिसर बनते हैं.

IMA के इतिहास में जुड़ा  61536 ऑफिसर देने का रिकॉर्ड

आज आईएमए के इतिहास में 61536 ऑफिसर देने का रिकॉर्ड भी जुड़ गया. इनमें 2259 विदेशी जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल हैं. इस दौरान इन युवा ऑफिसरों के परिजन भी आईएमए में मौजूद रहे. 77 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, फिजी, मॉरीशस, पपुआ न्यू गिनी, टोंगा, लेसोथो और तजाकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने हैं.

इस दौरान IMA के कमान्डेंट ले. जनरल एसके झा, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जीएस रावत समेत कई सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी उपस्थित रहे. त्रिपुरा, पुडुचेरी, मेघायल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार से इस बार पासिंग आउट परेड में कोई कैडेट शामिल नहीं रहा है.

अक्षत राज को मिला IMA का सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर 

पासआउट परेड (POP) में मुख्य अतिथि दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन रहे. जिन्होंने परेड की सलामी ली. इससे पहले ड्रिल स्क्वायर पर कैडेट आईएमए का ध्वज लेकर ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने पहुंचे. परेड की सलामी लेने के बाद साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी इन चीफ चेरिश मैथसन ने कैडेट्स को ओवरऑल बेस्ट परफॉरमेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया.

सीनियर अंडर ऑफिसर अक्षत राज को भारतीय सैन्य अकादमी के सर्वोच्च सम्मान स्वार्ड ऑफ ऑनर अवार्ड से नवाजा गया. सुरेंद्र सिंह बिष्ट को गोल्ड मेडल, कौशलेश कुमार सिन्हा को सिल्वर मेडल, करन सिंह को टेक्निकल सिल्वर मेडल और शहजाद सरबाज (अफगानिस्तान) को फॉरेन जीसी अवार्ड से सम्मानित किया गया.