Close
Search

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स को मताधिकार का प्रयोग करने की दी सलाह

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स से खास अपील की है.

देश IANS|
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स को मताधिकार का प्रयोग करने की दी सलाह
JP Nadda (img: FB)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स से खास अपील की है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी की अपील कर चुके हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट- जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है, आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है." यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: महंगाई के बीच बड़ा झटका! त्योहार से पहले बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

उन्होंने आगे लिखा, "युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है. हम पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा. एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं. जय हिंद."

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वो4%B0%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B9&via=LatestlyHindi ', 650, 420);" title="Share on Twitter">

देश IANS|
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी, जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स को मताधिकार का प्रयोग करने की दी सलाह
JP Nadda (img: FB)

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी है. लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे ने युवा वोटर्स से खास अपील की है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी की अपील कर चुके हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू होने के साथ, मैं इन 40 विधानसभा सीटों के लोगों से बड़ी संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों से राज्य का दर्जा छीनने वालों को सबक सिखाने का यह आखिरी मौका है. याद रखें, एक वोट- जो आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करता है, आपकी किस्मत बदल सकता है और एक उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकता है." यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: महंगाई के बीच बड़ा झटका! त्योहार से पहले बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम, जानें नए रेट

उन्होंने आगे लिखा, "युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने, भ्रष्टाचारियों से निपटने, आपके भूमि अधिकारों की रक्षा करने और प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक वोट काफी मूल्यवान है. हम पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का स्वागत करते हैं, क्योंकि जम्मू-कश्मीर का भविष्य उनकी भागीदारी से तय होगा. एक बार फिर, मैं आपसे मतदान की कतार में शामिल होने का अनुरोध करता हूं. जय हिंद."

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा, "आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान कर सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करता हूं. जम्मू-कश्मीर में परिपक्व और समावेशी हो रहा लोकतंत्र यहां जन-जन के बेहतर भाग्य व भविष्य का निर्माण करेगा. भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण सभी के सक्रिय सहभागिता से साकार होगा."

तीसरे चरण का मतदान जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों के साथ-साथ घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों में हो रहा है. जम्मू जिले में 11, सांबा में 3, कठुआ में 6 और उधमपुर में 4 विधानसभा सीटें हैं. वहीं, बारामुला में 7, बांदीपोरा में 3 और कुपवाड़ा जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं. चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए कुल 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. इससे पहले, विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण 18 और 25 सितंबर को संपन्न हुए थे. मतदान की प्रक्रिया खत्म होने के बाद, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel