जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से थे जुड़े

सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के शव को अंतिम प्रक्रिया के लिए अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका सैंपल लेने के बाद जांच की गई तो दोनों कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को मारे गए इन आतंकियों के पास से सेना के जवानों ने हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की थी.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी मारे गए थे. जवाबी कार्रवाई में सेना का एक जवान घायल हो गया था. मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के मेडिकल और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के दौरान जब उनका सैंपल लिया गया और जांच की गई  तो दोनों कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए. मारे गए आतंकियों में एक आतंकवादी विदेशी था और उसकी पहचान अली भाई उर्फ हैदर के रूप में हुई है तथा दूसरे आतंकी का नाम का पता नहीं चल सका था. लेकिन दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे.

सेना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों के शव को अंतिम प्रक्रिया के लिए अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका सैंपल लेने के बाद जांच की गई तो दोनों कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए. शनिवार को मारे गए इन आतंकियों के पास से सेना के जवानों ने हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद की थी. यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

इन दोनों आतंकियों को सेना के जवानों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में मार गिराया था. इन आतंकियों के बारे में सेना के जवानों को खुफिया जानाकारियो मिली थी कि वे इलाके में घुस आये हैं. जिस सूचना के बाद सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चला दोनों आतंकियों को मार गिराया.

Share Now

\