जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिली बड़ी कमायाबी, सोपोर में लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी आसिफ को किया ढेर
भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir) के सोपोर ( Sopore) कस्बे में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. सुरक्षाबलों ने जिस आतंकी को मारा है वो लश्कर जुड़ा हुआ था. जिसका नाम आसिफ बताया जा रहा है. एनआईए की खबर के मुताबिक आसिफ लश्कर ए तैयबा के टॉप आतंकियों की सूची शामिल था. आसिफ उन्ही आतंकवादियों में से एक है जिन्होंने ने कुछ दिनों पहले ही सोपोर के डंगरपोरा में एक बच्ची (उस्मा जान) सहित चार लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था. वहीं इस मुठभेड़ में दो पुलिस के जवानों के घायल होने की खबर आ रही है. फिलहाल सेना पूरे इलाके को घेर लिया है, अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आतंकी छिपे हैं.

दो दिन पहले ही कश्मीर घाटी के बरामूला जिले के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के आठ सहयोगियों को पोस्टर वितरित कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इन लोगों ने ये धमकी भरे पोस्टर तैयार किये और उन्हें इलाके में प्रसारित किया. यह माना जा रहा है कि एक सक्रिय स्थानीय आतंकी सज्जाद मीर उर्फ हैदर व उसके सहयोगी मुदस्सिर पंडित और आसिफ मकबूल भट इस मामले के मास्टर माइंड थे जिनके कहने पर इन पोस्टरों का प्रकाशन और प्रसारण हुआ. ये तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की गीदड़भभकी, कहा- 13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में बड़ी रैली कर उठाऊंगा कश्मीर का मुद्दा.

गौरतलब हो कि जम्मू के बाद अब कश्मीर में श्रीनगर के कुछ हिस्सों को छोड़कर अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गई है. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाकों से पाबंदियां हटा ली गयीं, लेकिन श्रीनगर के अंदरूनी इलाकों और शहर के मैसुमा थाना अंतर्गत क्षेत्रों समेत कुछ हिस्सों में यह अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि लाल चौक और आस-पास के इलाकों के व्यावसायिक केंद्र से अवरोधकों को हटा लिया गया है. एक दिन पहले ही वहां के सभी प्रवेश स्थानों पर कंटीली तारें लगायी गयी थीं.