श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार को जारी मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े थे. फ़िलहाल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो दहशतगर्दों का खात्मा
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक जंगल में आतंकियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. बाद में तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के छिपे हुए स्थान पर पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई.
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा "मुठभेड़ नागबेरन त्राल, अवंतीपोरा के वन क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही है. पुलिस और सेना अपने काम पर लगे हुए हैं."
Three unidentified terrorists affiliated with proscribed terror outfit JeM killed. Search operation underway, further details awaited: Jammu a& Kashmir Police
— ANI (@ANI) August 21, 2021
एक दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके के खेव में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. सेना ने कहा कि उसकी राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन को अवंतीपोरा के एसएसपी से खुरेह इलाके में दो आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.
सेना ने कहा कि बटालियन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ शुक्रवार को दोपहर 1 बजे यह अभियान शुरू किया था. सेना ने कहा कि आतंकियों को बार-बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. मारे गए एक आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के खुरेह निवासी मुसैब मुस्ताक भट के रूप में हुई है. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान मुज़ामिल अहमद राथर के रूप में हुई है. वह पुलवामा के चकुरा का निवासी है.
सेना ने कहा कि भट 23 जुलाई को लुरागाम में एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद मलिक की हत्या सहित स्थानीय लोगों पर अत्याचारों में शामिल था. आतंकियों के पास से एक एके-47, एक पिस्टल और अन्य हथियार बरामद किया गया है.