Jammu and Kashmir: अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो दहशतगर्दों का खात्मा
भारतीय सेना (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया. मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के थे. यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के पंपोर इलाके के ख्रेव में हुई. सेना का ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों ने पंपोर (Pampore) इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया था. Jammu and Kashmir: भारतीय सेना ने पुंछ में LoC पार करने वाले PoK के तीन लड़कों को पकड़ा.

अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में थानामंडी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सेना से एक आतंकी को मार गिराया. मुठभेड़ में सेना जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) शहीद हो गए.

एक आतंकी का खात्मा 

सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड अटैक 

वहीं गुरुवार रात को श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने जानकारी दी, "आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका." घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया.

जेकेएपी के नेता की हत्या 

गुरुवार को आतंक की एक और घटना घटी. कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी. जेकेएपी के नेता को आतंकवादियों ने उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी. गंभीर रूप से घायल गुलाम हसन लोन को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.