J-K: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी, पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी फैयाज अहमद, उनकी पत्नी व बेटी को घर में घुसकर मारा
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए है. केंद्रशासित प्रदेश की शांति भंग करने और दहशत फ़ैलाने के मकसद से आतंकियों ने 24 घंटे के भीतर दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से ब्लास्ट करने के बाद दहशतगर्दों ने पुलवामा (Pulwama) में घर में घुसकर पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) फैयाज अहमद (Fayaz Ahmad) और उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी. आतंकी हमलें में फैयाज अहमद की बेटी बुरी तरह जख्मी हो गई थी और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार

कश्मीर पुलिस (Kashmir Police) के अनुसार, आतंकियों ने पुलवामा जिले के हरिपरिगाम (Hariparigam) गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक पूर्व एसपीओ और उनकी पत्नी की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में 41 वर्षीय एसपीओ फैयाज की बेटी गोली लगने से बुरी तरह घायल हुई थी, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया है.

बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित एसपीओ के घर में आतंकियों ने धावा बोला और अंधाधुंध फायरिंग की. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही फैयाज अहमद और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया. जबकि अस्पताल में बेटी की भी मौत हो गई.

वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर दो धमाकों को आतंकी हमला करार दिया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस, वायुसेना और अन्य एजेंसियां हमले की जांच कर रही हैं. एयरपोर्ट पर वायुसेना के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्से में शनिवार-रविवार की रात में एक बजकर 40 मिनट पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोन गिरे जिससे छह मिनट के अंतराल पर दो धमाके हुए जिनमें वायुसेना के दो कर्मी भी घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के सतवारी क्षेत्र में पहले विस्फोट से एयरपोर्ट प्रतिष्ठान के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई. इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायुसेना उठाती है और दूसरा विस्फोट छह मिनट बाद जमीन पर हुआ. शुरुआती जांच में विस्फोटक के आरडीएक्स (RDX) होने की आशंका जताई जा रही है.

इसके आलावा, जम्मू में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से कुछ विस्फोटक सामग्री मिली है. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति बनिहाल का रहनेवाला है. उसे जम्मू के बाहरी इलाके में त्रिकूट नगर क्षेत्र से शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध की गिरफ्तारी और विस्फोटक मिलने के बाद जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.