नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में सीआरपीएफ की एक महिला कर्मी से हाथ मिलाते एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और हर तरफ इसकी सराहना की जा रही है. इस फोटो को ट्विटर पर हजारों बार लाइक किया जा चुका है और लगभग 700 बार रीट्वीट किया जा चुका है. कई ट्विटर यूजर्स ने इस प्यारी तस्वीर तस्वीर की सराहना की.
एक ट्विटर यूजर ने कहा, "यह वास्तविक भारत है. हम इस भावना को सलाम करते हैं. समय कश्मीर में जरूरी बदलाव लाएगा." एक अन्य यूजर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया, "यह तस्वीर हमें बहुत समय तक याद रहेगी. सीआरपीएफ के महिला और पुरुष कर्मियों को सलाम."
Gestures are reciprocated in an overwhelming manner.
we are committed to keep this tradition. #Kashmir pic.twitter.com/k3QTUP1Lfr
— Moses dhinakaran (@dhinakaran1464) August 8, 2019
यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर के बाहर की जेलों में भेजे गए पाक समर्थित कैदी
मुस्कुराहटें बहती हैं फिज़ाओं में
ये बच्चों का करिश्मा है मेरे गाँव में ।#Kashmir #KashmirWithModi #KashmirHamaraHai pic.twitter.com/qOciFoFufH
— Pt.Vijay Mishra (@PtVijayMishra) August 9, 2019
इसके बाद सीआरपीएफ इंडिया ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें बच्चा महिला सीआरपीएफ कर्मी को सलाम कर रहा है. गौर करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नए, विकसित और समृद्ध जम्मू एवं कश्मीर के लिए अपना विजन बताया था.
अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पहली बार भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 ने जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को पूरे देश के लिए बनाए गए केंद्रीय कानून का लाभ लेने से रोक रखा था. शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के बारे में बात करते हुए उन्होंने सवाल किया कि राज्य के बच्चों को इसके लाभों से क्यों वंचित रखा गया.












QuickLY