नई दिल्ली, 4 सितंबर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों की नापाक हरकत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों का जम्मू-कश्मीर के बारामूला (Baramulla Encounter) जिले के पट्टन में आमना-सामना हुआ. आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन (Joint Operation) में एक्शन लिया और एक आतंकी को मार गिराया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेरा है. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पट्टन में चल रही मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. ज्वाइंट ऑपरेशन प्रोग्रेस पर है. ऑपरेशन के दौरान एक अधिकारी घायल हो गया और अब वह स्थिर है. यह भी पढ़ें-Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
ANI का ट्वीट-
#UPDATE One terrorist eliminated in an ongoing encounter at Pattan, Baramulla district. Joint operation in progress: Indian Army https://t.co/kUBK9sC9t2
— ANI (@ANI) September 4, 2020
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली कि बारामूला के पट्टन के येदीपोरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की एक टीम सहित स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को घेर लिया. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.