नई दिल्ली , 4 सितंबर. भारत में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप लगातार जारी है तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाबलों की तरफ से उन्हें करारा जवाब दिया जाता रहा है. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर (Encounter) जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने साझा एक्शन लेते हुए आतंकियों को घेर लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के यदीपोरा पट्टन में यह एनकाउंटर जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने जब आतंकियों को घेरा तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. यह भी पढ़ें-Coronavirus Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 641 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38 हजार 864
ANI का ट्वीट-
An encounter has started at Yedipora Pattan area of Baramulla. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Jammu and Kashmir police
— ANI (@ANI) September 4, 2020
वहीं इस एनकाउंटर से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन इलाके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर आरोप है कि ये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन हैंड ग्रेनेड अपने कब्जे में लिया था.