Coronavirus Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 641 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 38 हजार 864
कोरोना स्क्रीनिंग (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 3 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट में 641 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,864 हो गई है. नए मामलों में 274 मामलें जम्मू संभाग में, 367 मामलें कश्मीर (Kashmir) संभाग में पाए गए हैं.

इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में 15 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 732 हो गई है. कोरोनावायरस से अब तक 30,079 मरीज मुक्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: नांदेड़ में COVID-19 के 312 नए मामले आए सामने, जिला कलेक्टर डॉक्टर विपिन इतांकर संक्रमित

केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,053 है, जिसमें 2,495 मामले जम्मू संभाग से और 5,558 मामले कश्मीर संभाग से हैं.