जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक जवान शहीद, सेना दे रही है मुंहतोड़ जवाब
इंडियन आर्मी (Photo Credits: PTI)

भारत-पाक सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है. भारतीय सेना (Indian Army) पाक को उसकी नापाक हरकत के लिए मुहंतोड़ जवाब दे रही है. जम्मू के पूंछ सेक्टर (Poonch sector) के शाहपुर इलाके में पाकिस्तानी गोला बारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम पाकिस्तान की तरफ से किए गए युद्ध विराम उल्‍लंघन के चलते भारतीय सेना के जवान हरि वाकर घायल हो गए थे. आज सुबह उनकी हॉस्पिटल में मौत हो गई.

शनिवार शाम को पाक सेना ने शनिवार पुंछ के शाहपुर केरनी सेक्टर में गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद पाक सेना ने गोलाबारी बंद की. पाक सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के साथ रिहायशी क्षेत्रों पर भी गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. यह भी पढ़ें- अब आतंकियों और नक्सलियों की खैर नहीं: सेना के बेड़े में शामिल हुआ शॉट स्पैन पुल, दुर्गम इलाकों में भी कर सकेगी हमला

इससे पहले पिछले हफ्ते सोमवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम के चलते सेना का एक जवान शहीद हो गया था और तीन अन्य घायल हो गए थे. बता दें कि शुक्रवार को जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों समेत 12 सैनिकों को मार गिराया था.