श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए एनआईए (National Investigation Agency) की कार्रवाई लगातार जारी है सूत्रों के मुताबिक, एनआईए (NIA) की टीम ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में चार व्यापारियों के घर पर छापेमारी की. पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) के साथ एनआईए (NIA) ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के करीबी व्यापारी आसिफ लोन, तनवीर अहमद, तारिक अहमद और बिलाल भट के घर पर छापेमारी की. बरामद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के घरों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पुलवामा (Pulwama) और श्रीनगर (Srinagar) जिलों में हुई थी. पुलिस सूत्रों ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के सहयोग से एनआईए अधिकारियों ने पुलवामा जिला के केलेर क्षेत्र में गुलाम अहमद वानी के घर पर छापेमारी की. यह भी पढ़े-टेरर फंडिंग केस: मशरत आलम सहित 3 अलगाववादी नेताओं को 10 दिन की हिरासत में भेजा गया, पूछताछ करेगी NIA
National Investigation Agency(NIA) raids underway at 4 locations in Baramulla district of North Kashmir. More details awaited pic.twitter.com/5XvvpcaGTT
— ANI (@ANI) July 28, 2019
ज्ञात हो कि एनआईए (NIA) ने एक अन्य छापेमारी श्रीनगर में परिमपोरा फल मंडी में की है." ये छापेमारी एनआईए (NIA) की ओर से आतंकवाद के टेरर फंडिंग (Terror Funding) की जांच के अंतर्गत की गई है. एनआईए (NIA) अब तक कश्मीर(Kashmir) के प्रसिद्ध उद्योगपति जहूर वटाली और कई अन्य अलगाववादी नेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
गौरतलब है कि एनआईए (NIA) ने जमात-उद-दावा, दुखतारन-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के दूसरे अलगाववादी समूहों के खिलाफ फंड जुटाने को लेकर 20 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था. एनआईए ने 13 आरोपियों पर इस संदर्भ में आरोप-पत्र दाखिल किया है. इसमें अलगाववादी नेता, हवाला कारोबारी और पत्थरबाज शामिल हैं.