गणतंत्र दिवस के दिन भी पाकिस्तान की तरफ नापाक हरकते जारी रही. सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के साथ-साथ आतंकियों ने सेना के कैंप को निशाना बनाया. इस हमले में आतंकियों ने ग्रेनेड का प्रयोग किया था. हालांकि इस हमले में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. ग्रेनेट हमले के बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग भी की. सेना पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें कि गणतंत्र दिवस की सुबह भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया. इस हमले में CRPF के पांच जवान घायल हो गए. सेना ने हमले का करार जवाब देते हुए खानमो इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया.
शनिवार को आंतकियों ने कश्मीर घाटी के पुलवामा के खानमो और पंपोर इलाके में हमले किए. आतंकियों ने SOG और CRPF कैंप को निशाना बनाया था. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने छह हमले किए, जिसमें एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल थे.
बता दें कि सीमा पर पिछले काफी समय से आतंकी गतिविधियां जारी है. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया. 179 बटालियन के बंकर पर दागा गया ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फट गया. इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शादीमर्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इसके साथ ही श्रीनगर के लाल मंडी इलाके में सीआरपीएफ के वाहन पर पेट्रोल बम दागा गया.