श्रीनगर: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कोरोना के नए वेरिएंट पाए जाने के बाद दूसरे अन्य देशों के साथ ही भारत में भी हडकंप मचा हुआ है. इस महामारी के रोकथाम के लिए ऐहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. ताकि इस महामारी को भारत में फैलने से रोका जा सके. ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 31 जनवरी तक लॉकडाउन (Lockdown) प्रतिबंधों को बढ़ा दिया गया.
जम्मू-कश्मीर से पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है. उद्धव सरकार ने लोगों से नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है. इसके साथ ही सरकार ने लोगों से अपील की कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों को नए साल की पूर्व संध्या पर घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. यह भी पढ़े: Maharashtra COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ाया, नागरिकों से की यह अपील
Jammu and Kashmir Govt extends lockdown restrictions till January 31. pic.twitter.com/Sbzp8ZDF2s
— ANI (@ANI) December 30, 2020
वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन के चलते भारत सरकार ने भी ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट पर लगी रोक को 7 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया है. इसके पहले भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने और जाने वाली विमानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगाईं थी.
बता दें कि भारत में ब्रिटेन के नए कोरोनावायरस वेरिएंट के और 14 मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 20 हो गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी. इन 20 मामलों में से आठ मामले दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में, 7 बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, दो हैदराबाद में सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में दर्ज किए गए है. (इनपुट आईएएनएस)