नई दिल्ली. कोरोना माहमारी का एक तरफ प्रकोप भारत सहित पूरी दुनिया में जारी है तो दूसरी तरफ बॉर्डर पर आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. भारतीय सेना की तरफ से आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है. इसी कड़ी रविवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) स्थित जैदीबल इलाके में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है. जिसमें एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है. श्रीनगर के जैदीबल में इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर के बाद सुरक्षा बलों ने गिल्ली कदल (जूनीमार) क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया. इस दौरान जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की, उन्होंने मुठभेड़ शुरू कर दी, जो फिलहाल जारी है. एहतियात श्रीनगर शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला अधिकारियों ने लिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के इलाकों में प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
ANI का ट्वीट-
#UPDATE Zadibal Encounter - So far 1 unidentified terrorist killed. Operation going on. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) June 21, 2020
ज्ञात हो कि पुलिस के अनुसार आतंकियों की पहचान हो गई है. इसके साथ पुलिस ने इसके माता-पिता को मौके पर बुलाया है. उन्होंने इन आतंकियों से सरेंडर करने की गुजारिश की है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सेना ने मुठभेड़ में छह आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसमें पुलवामा के दो और शोपियां के चार आतंकियों का समावेश था. ये आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.