अलीराजपुर में महिला केा हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी जेलकर्मी भेजे गए जेल
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

अलीराजपुर, 5 जनवरी : मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में अपने पति से मुलाकात करने आई एक पत्नी केा जेल परिसर में ही जेल कर्मियों ने अपनी हवस का शिकार बना दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर दो जेलकर्मियों केा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला और उसका पति फर्जी तरीके से शादी कराने के आरोप में बड़वानी की जेल में थे.

कोरेाना बढ़ने पर दोनों केा अलीराजपुर जेल भेज दिया गया था. महिला पिछले कुछ दिनों से पैरोल पर है. वह एक दिन अपने पति से मुलाकात करने के लिए जेल आई तो वहां का एक जेलकर्मी अनिल त्रिवेदी उसे बहला फुसलाकर किसी काम के बहाने परिसर में ही स्थित अपने आवास पर ले गया, जहां दूसरा आरोपी वीरेंद्र यादव पहले से मौजूद था. यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर छात्रा को बलात्कार की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज

महिला का आरेाप है कि दोनों ने उसे डराया धमकाया और दुष्कर्म भी किया. महिला की शिकायत पर आदिम जाति कल्याण थाने में दुष्कर्म और अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जोबट उप जेल भेज दिया है. महिला का आरोप है कि दोनों जेलकर्मियों ने उसे धमकाते हुए कहा था कि अगर कहीं शिकायत की तो उसके पति को जेल के भीतर चैन से नहीं रहने दिया जाएगा. महिला भ्ीा पांच माह की पैरोल पर है.