Jabalpur Airport Accident: बारिश में अचानक कार पर आ गिरा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का शेड, वायरल हुआ Video

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट को नए स्वरूप में बनाने के लिए करीब 450 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन पहली ही बारिश ने इसके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है. गुरुवार सुबह हुई बारिश के दौरान एयरपोर्ट के ड्रॉप एंड गो जोन के ऊपर लगा शेड गिर गया. हादसे में नीचे खड़े शासकीय गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि कार में उस वक्त कोई नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक कार पैसेंजर को छोड़ने के लिए पहुंची थी. वेटिंग लाउंज के बाहर ड्रॉप एंड गो जोन में खड़ी कार पर अचानक से लोहे के शेड का हिस्सा गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया.