J&K: राजौरी-पुंछ के जंगलों में आतंकियों की तलाश जारी, ड्रोन और हेलीकॉप्टर से चप्पा-चप्पा छान रही सेना
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान छठे दिन भी जारी है. 21 दिसंबर को राजौरी में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद और 3 घायल हो गए थे. इस हमले के बाद से ही सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी है. सोमवार को पुंछ जिले में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. वहीं डेरा की गली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में भी अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. Tribute to Bravehearts: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुंछ में शहीद उत्तराखंड के सपूतों को दी श्रद्धांजलि.

डेरा की गली और बफलियाज के जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. ग्राउंड ऑपरेशन के साथ-साथ ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राजौरी और पुंछ के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश की जा रही है. सुरक्षा बलों को आशंका है कि हमले के बाद कुछ आतंकी जंगलों में छिपे हो सकते हैं.

चप्पा-चप्पा तलाश रही सेना 

राजौरी और पुंछ दोनों ही जिलों में पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रहे हैं. ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जंगलों के साथ-साथ संभावित ठिकाने माने जाने वाले घरों की भी तलाशी ली जा रही है. पुंछ जिले में अतिरिक्त बलों की तैनाती सीमा पार से किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए भी की गई है. अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी आतंकवादी गतिविधि से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

हालांकि अभी तक आतंकियों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा बल सतर्कता बनाए हुए हैं और तलाशी अभियान को जारी रखे हुए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सेना का यह ऑपरेशन पूरा होगा.

आर्मी चीफ आज करेंगे राजौरी-पुंछ का दौरा

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज जम्मू और राजौरी-पुंछ सेक्टर का दौरा करेंगे और उस जगह पर जाएंगे जहां आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहा है. सेना प्रमुख जम्मू के नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय में सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.