देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के बीच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 6 और जवान COVID-19 की चपेट में आ गए हैं. ITBP ने शनिवार को बताया, "पिछले 24 घंटो में ITBP (Indo-Tibetan Border Police) के 6 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब तक कुल 100 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सभी जवान दिल्ली में तैनात हैं. इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 13 कर्मी शनिवार को COVID-19 से संक्रमित पाए गए जिनमें अधिकतर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सुरक्षा इकाई से जुड़े हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर शुक्रवार को चिंता जताते हुए कहा कि सैनिकों की सुरक्षा और कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है. अपने राज्य की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सभी जवान दिल्ली में तैनात थे-
6 new COVID19 positive cases reported in the last 24 hours; till now, a total of 100 personnel (all in Delhi) have tested positive for COVID19: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/3EMeo2QR1u
— ANI (@ANI) May 9, 2020
गृह मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ना सिर्फ कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को लेकर चिंतित है बल्कि सीएपीएफ के सभी कर्मियों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित सभी जवानों का हालचाल जाना और उनके बारे में भी जानकारी प्राप्त की जो संक्रमित हैं.
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना से 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं करीब 2,000 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है.
देश में 17,847 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस से अबतक 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटों का रिकवरी रेट 29.91 फीसदी है.