इटली के सैलानी की जयपुर में हार्ट अटैक से हुई मौत, कोरोना वायरस से हुआ था रिकवर
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. भारत (India) में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को देश में 195 हो गई है.  इसके अलावा 20 लोग वे हैं, जो कोरोना से संक्रमित थे और ठीक हो गये हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इनमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं. इसी बीच इटली के एक सैलानी की जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार ये शख्स कोरोना वायरस से रिकवर हुआ था.

वही कोरोना वायरस से संक्रमित सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं. जहां 52 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं. राजधानी दिल्ली में 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. यूपी में 19 और केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक में 15 और लद्दाख में 10 मामले सामने आये है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का कहर: देश में COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 195, चार की मौत

PTI का ट्वीट-

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमे पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई थी. दूसरी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई. इसके साथ ही तीसरी मौत मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और चौथी मौत की खबर पंजाब से सामने आयी है.