क्या निर्मला सीतारमण उरी व पठानकोट हमलों पर पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं? : पी. चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: राफेल विवाद (Rafale Deal), सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा (Alok Verma) को पद से हटाए जाने और आतंकी हमलों (Terrorist attack) को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) ने आतंकी हमले को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. हाल ही में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने दावा किया था कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बार-बार किए जाने वाले इस दावे पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) ने पूछा कि क्या वह पठानकोट और उरी हमलों को लेकर पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं?

चिदंबरम ने ट्वीट किया कि रक्षा मंत्री का कहना है कि 2014 से पाकिस्तान ने कोई हमला नहीं किया. क्या रक्षा मंत्री भारत के नक्शे में यह बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां है? उन्होंने कहा, ‘‘ रक्षा मंत्री यह कहकर कि ये हमले पाकिस्तान ने या पाकिस्तान द्वारा नहीं किए गए हैं, क्या वह पठानकोट और उरी हमलों के संबंध में पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं?’’ यह भी पढ़ें: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खड़ी ये महिला ऑफिसर नहीं है उनकी बेटी, जानिए इस तस्वीर की असलियत

कांग्रेस ने शनिवार को सीतारमण पर उनके बयानों को लेकर हमला किया था। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि अगर रक्षा मंत्री का बयान सच्चा है तो फिर उरी हमला क्या था? जहां आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे और पठानकोट हमला क्या था?