Delhi Exit Poll 2025 Result: दिल्ली में हो रही है बीजेपी की वापसी? चार और एग्जिट पोल्स ने बता दिया विनर
श की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब इंतजार है 8 फरवरी का. इसी दिन नतीजे सामने आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले चार और एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, अब इंतजार है 8 फरवरी का. इसी दिन नतीजे सामने आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले चार और एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें BJP को स्पष्ट बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है. Axis My India और Today’s Chanakya के एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सत्ता इस बार खतरे में है. इसके अलावा CNX एग्जिट पोल और डीवी रिसर्च के सर्वे में भी बीजेपी को बहुमत का अनुमान है. इन चार नए एग्जिट पोल के अनुसार भी पिछले 10 साल से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता है.
इससे एक दिन पहले ही अधिकांश एग्जिट पोल AAP की हार का संकेत दे चुके हैं, और अब ये नए आंकड़े भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं. एग्जिट पोल के दावों के बाद वोटों की गिनती से पहले एग्जिट पोल ने सस्पेंस बढ़ा दिया है.
दिल्ली की जनता किसे बनाना चाहती है मुख्यमंत्री? जानें कौन है पहली पसंद.
एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें मिलने की संभावना?
Axis My India के अनुसार:
BJP: 45-55 सीटें
AAP: 15-25 सीटें
Congress: 0-1 सीट
Today’s Chanakya के अनुसार:
BJP: 51- 6 सीटें
AAP: 19- 6 सीटें
कांग्रेस: 0-3 सीटें
CNX एग्जिट पोल:
BJP: 49-61 सीटें
AAP: 10-19 सीटें
कांग्रेस: 0-1 सीटें
डीवी रिसर्च का एग्जिट पोल:
BJP: 36-44 सीटें
AAP: 26-34 सीटें
कांग्रेस: 0 सीटें
इस बार, एग्जिट पोल्स में BJP को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है, जबकि AAP को पिछली बार की तुलना में भारी नुकसान हो सकता है.
BJP को किन इलाकों में सबसे ज्यादा बढ़त?
Axis My India के अनुसार उत्तर-पश्चिम दिल्ली में BJP को 10 में से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में BJP को 8 सीटें, AAP को 2 सीटें. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में BJP को 7 सीटें मिलने का अनुमान है. जिसमें अरविंद केजरीवाल की सीट भी शामिल है.
अगर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं, तो BJP 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बना सकती है. AAP का प्रदर्शन 2020 के मुकाबले कमजोर दिख रहा है. 8 फरवरी को मतगणना होगी, जिससे यह साफ हो जाएगा कि क्या BJP की जीत होगी या AAP कोई चौंकाने वाला उलटफेर करेगी.