दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खुशखबरी, IRCTC मुफ्त में कराएगी इतने लाख का बीमा
तेजस एक्सप्रेस (Photo Credits: ANI/File)

रेलवे (Railways) की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा संचालित पहली ट्रेन दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Delhi-Lucknow Tejas Express) के यात्रियों को 25 लाख रुपये का फ्री इंश्योरेंस मिलेगा. आईआरसीटीसी ने गुरुवार को बताया कि वह दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा (Rail Travel Insurance) मुफ्त में उपलब्ध कराएगा. रेलवे के अधिकारियों ने हाल ही में बताया था कि लखनऊ- दिल्ली तेजस एक्सप्रेस का परिचालन चार अक्टूबर से शुरू होगा. उन्होंने बताया था कि इस रूट पर विमानों के किराए की तुलना में ट्रेन का किराया 50 फीसदी कम होगा.

ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. इसका ठहराव गाजियाबाद और कानपुर में होगा. आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली दूसरी ट्रेन मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस पर निर्णय अभी नहीं हुआ है. रेलवे की पर्यटन और खान-पान कंपनी आईआरसीटीसी को दोनों रेलगाड़ियों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन वर्षों के लिए सौंपा गया है. आईआरसीटीसी द्वारा तैयार ब्लूप्रिंट के मुताबिक इन रेलगाड़ियों में कोई छूट, विशेष सुविधा या ड्यूटी पास मुहैया नहीं कराया जाएगा. यह भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब IRCTC इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को देगी ये सुविधा.

रेलवे ने कहा कि आईआरसीटीसी की रेलगाड़ियों में रेलवे के कर्मचारी टिकट जांच नहीं करेंगे. सूत्रों ने बताया कि रेलगाड़ियों का नंबर अलग हटकर होगा और रेलवे के कर्मचारी जैसे लोको पायलट, गार्ड और स्टेशन मास्टर इसका संचालन करेंगे.