नई दिल्ली: दीपों का त्योहार दिवाली के मौके पर भारतीय रेलवे ने एक बेहद जरूरी सूचना जारी की है. अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक 9 और 10 नवंबर को दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम पूरी तरह से बंद रहेगा. इसलिए अगर आप टिकट निकालने की सोच रहे है तो इस बात का जरुर ध्यान रखें.
रेलवे के मुताबिक 9 से 10 नवंबर तक दिल्ली पैसेंजर रिजर्वेशन सेवा बाधित रहेगी. यह सिस्टम 9 नवंबर 2018 को रात 11.45 बजे से 10 नवंबर 2018 को सुबह 1.45 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान न तो आप इंटरनेट से टिकटों की बुकिंग करवा पाएंगे और न ही रेलवे की पूछताछ सेवा का लाभ उठा पाएंगे. मतलब इंटरनेट बुकिंग और 139 नंबर पर पूछताछ की सुविधा नहीं मिलेगी.
बता दें कि रेलवे ने यह फैसला रिजर्वेशन सिस्टम में कुछ खामियों को दूर कर अपग्रेडेशन करने के लिए लिया है. इस दौरान रिजर्वेशन सिस्टम का मेंटिनेंस का काम भी किया जाएगा. बताया जा रहा है त्योहारो के शुरु होते ही ऑनलाइन टिकट की बिक्री काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) वेबसाइट पर ट्रैफिक भी काफी बढ़ा है. यह भी पढ़े- IRCTC पर ऐसे बुक करें कन्फर्म तत्काल टिकट
रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड का गठन रेल मंत्रालय द्वारा अपनी समस्त खानपान एंव पर्यटन गतिविधियों को नए निगम को सौंपने से मूल उद्देशय से किया गया था ताकि इन सेवाओ का व्यवसायीकरण और उन्नयन पब्लिक प्राइवेट साझेदारी के माध्यम से किया जा सके. भारतीय रेल का व्यापक कार्यक्षेत्र है तथा रोजाना लगभग 130 लाख यात्रियों को आतिथ्य एंव खानपान सेवाए उपलब्ध कराती है.