पीएनबी बैंक घोटाला (PNB Bank Scam) मामले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के भाई नेहल दीपक मोदी (Nehal Deepak Modi) के खिलाफ इंटरपोल (Interpol) ने शुक्रवार को रेड कॉर्नर नोटिस (Red Corner Notice) जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोपों पर बेल्जियम के नागरिक नेहल दीपक मोदी (40) के खिलाफ वैश्विक गिरफ्तारी वारंट ((Global Arrest Warrant) जारी किया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है. रेड कॉर्नर नोटिस के अनुसार, नेहल दीपक मोदी का जन्म बेल्जियम के एंटवर्प में हुआ और वह अंग्रेजी, गुजराती व हिंदी भाषाएं जानता हैॉ.
ईडी ने इस मामले में दायर किए गए आरोपपत्र में नेहल दीपक मोदी को नामजद किया है और उस पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप है. इससे पहले नीरव मोदी की हिरासत अवधि 19 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गई थी. नीरव मोदी की भारत प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई अगले साल मई में होने की उम्मीद की जा रही है. नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. यह भी पढ़ें- नीरव मोदी को बड़ा झटका, सिंगापुर में बहन और बहनोई का बैंक अकाउंट फ्रीज.
Interpol has issued notice against Nirav Modi’s brother Nehal Deepak Modi in a money laundering case. pic.twitter.com/cUy3nEynxL
— ANI (@ANI) September 13, 2019
उसे मार्च में लंदन में गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है. ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिए अदालत में पेश किया जाता है.