International Women's Day 2021: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने वाराणसी स्थित अस्सी घाट पर पढ़ा 'शिव तांडव स्तोत्र', देखें वीडियो
महिलाएं 'शिव तांडव स्तोत्र' का पाठ पढ़ते हुए (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 8 मार्च: देश में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) की धूम मची हुई है. इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) स्थित अस्सी घाट (Assi Ghat) पर महिलाओं ने 'शिव तांडव स्तोत्र' का पाठ पढ़ा. महिलाओं के इस कार्यक्रम का एक वीडियो ANI न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में महिलाओं को 'शिव तांडव स्तोत्र' पढ़ते हुए सुना जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान मौजूदा समय में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सभी महिलाओं ने सुरक्षा के दृष्टि से अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था.

बता दें कि आज के दिन सरकारी, गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों और महिला संगठनों की ओर से महिलाओं के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश और दुनिया के साथ-साथ हमारे समाज में महिलाओं के संघर्ष, त्याग और बलिदान के प्रति सम्मान जाहिर करने और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय तौर पर महिला दिवस (Women's Day) मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को घेरा, बोले- राजनीति के लिए कृषि कानून पर भ्रम फैलाना गलत

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच इस साल यानी 2021 के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का विषय 'महिला नेतृत्व: कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना' निर्धारित किया गया है. गौरतलब है कि इस साल कोराना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बेहद खास है, क्योंकि इस दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक पहचान और सम्मान देने का वक्त है.

दरअसल, कोरोना के खिलाफ जारी जंग में कई कोरोना योद्धाओं ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है, जिनमें महिला कोरोना योद्धाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. महामारी के दौर में महिला कोरोना योद्धाओं ने नेतृत्व कर अपना लोहा मनवाया है, इसलिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम महिलाओं के नेतृत्व को समर्पित है.