
कल्याण, महाराष्ट्र: खाने पीने की वस्तुओं में कीड़े, मकोड़े, और कॉकरोच मिलने की कई घटनाएं सामने आई है. अब एक ऐसा ही मामला ठाणे जिले के कल्याण से सामने आया है. जहांपर ग्राहक ने खाने के लिए मिठाई खरीदी और जब घर आकर देखा तो उसमें कीड़े दिखाई दिए. इस घटना के बाद एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद नागरिकों ने रोष जताया है. कल्याण की एक फेमस दूकान से इस मिठाई को ग्राहक ने खरीदा था.
हमेशा ऐसा माना जाता है कि बड़ी दुकानों में खाने की वस्तूओ की क्वालिटी अच्छी होती है, लेकिन अब बड़ी दुकानों में भी इस तरह के मामले देखें जा रहे है. इस वीडियो में देख सकते है की मिठाई में कीड़े लगे हुए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @navarashtra नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: हॉस्टल की कैंटीन में छात्रों को परोसा जा रहा था कीड़े वाला बदबूदार खाना, खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने किचन किया सील, मध्यप्रदेश के भोपाल का मामला
मिठाई में मिले कीड़े
KALYAN NEWS : कल्याणमधील मिठाईच्या दुकानातून घेतलेल्या मिठाईत आढळले किडे#Kalyan #MarathiNews #Maharashtra pic.twitter.com/gfr6GkC7Qn
— Navarashtra (@navarashtra) February 4, 2025
ग्राहक ने दर्ज की शिकायत
जानकारी के मुताबिक़ कल्याण शहर के यशवंतराव चव्हान ग्राउंड के पास स्थित दूकान से सुनीता भगत नाम की महिला ग्राहक ने ये मिठाई खरीदी थी, जब महिला ये मिठाई लेकर घर गई तो उसमें महिला को चीटियां और कीड़े दिखाई दिए. इसको देखने के बाद महिला हैरान रह गई. इसके बाद महिला ने दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को भी ये जानकारी दी. महिला ग्राहक ने इस मामले में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है.
अब फ़ूड डिपार्टमेंट से कार्रवाई की लोगों को उम्मीद
महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. खाने पीने की वस्तुओं पर नजर रखने की और समय समय पर ऐसे दुकानों की जांच करने का काम फ़ूड विभाग का है. लेकिन देखने में आया है की कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जाती है.अब ये देखना होगा कि इस मामले में फ़ूड डिपार्टमेंट दुकानदार पर कार्रवाई करता है या फिर केवल खानापूर्ति होती है.