Bihar Election Fact Check: अक्टूबर में होगा बिहार इलेक्शन? व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज में तारीखों की भी हुई घोषणा, जानें इसकी सच्चाई
Credit-(Wikimedia Commons)

Bihar Election Fact Check: इस साल बिहार के इलेक्शन होने वाले है, लेकिन अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.ऐसे में सोशल मीडिया के व्हाट्सएप के मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें पहले चरण से लेकर रिजल्ट तक की तारीख बताई गई है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि चुनाव छह चरणों में होंगे और मतगणना 24 नवंबर को होगी.वायरल हुआ मैसेज किसी न्यूज रिपोर्ट की तरह दिखता है, जिसमें 21 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक छह चरणों की वोटिंग की जानकारी दी गई है. इसमें दिया गया है की 21 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा,24 अक्टूबर को दुसरे चरण का मतदान होगा, तीसरे चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. चौथे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा. पांचवे चरण का मतदान 9 नवंबर को होगा.

छठे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा और चुनाव का नतीजा 24 नवंबर को आएगा. ये मैसेज और चुनावों की तारीखों का ऐलान पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है. ये भी पढ़े:Fact Check: सरकार ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना’ के तहत बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4,500 रुपये दे रही है? PIB ने वायरल खबर का किया पर्दाफाश

फर्जी है बिहार चुनाव की तारीखें 

चुनाव आयोग की तरफ से नहीं हुआ कोई ऐलान

फिलहाल चुनाव आयोग बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में व्यस्त है. आयोग की एक टीम हाल ही में राज्य के दौरे पर भी आई थी. लेकिन अभी तक चुनाव की तारीखों को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है.

गलत जानकारी से मतदाता हो सकते हैं भ्रमित

इस तरह के झूठे संदेश न केवल लोगों को गुमराह करते हैं, बल्कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर भ्रम भी पैदा करते हैं.मतदाताओं को चाहिए कि वे केवल चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय समाचार स्रोतों से ही जानकारी लें.