PM Kisan Samman Nidhi 19th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी गई है. बिहार के भागलपुर से आज, 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस योजना की 19वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की. इस बार 9.8 करोड़ पात्र किसानों को 22,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें हर किसान के खाते में 2,000 रुपये जमा किए गए हैं.
इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिससे उन्हें अपनी खेती और अन्य खर्चों में मदद मिलती है. किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार का यह बड़ा कदम है.
पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi
ने आज बिहार के भागलपुर से रिमोट बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के तहत लगभग 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को ₹22 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की। #PMKisan @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @RNK_Thakur @AgriGoI pic.twitter.com/0wT0mR9DxB
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) February 24, 2025
योजना की शुरुआत और प्रगति
PM-KISAN योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी. यह छोटे और सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जो तीन समान किस्तों में वितरित की जाती है. अब तक इस योजना के तहत सरकार कुल ₹3.46 लाख करोड़ की राशि वितरित कर चुकी थी. इस नई किस्त के जारी होने के बाद यह आंकड़ा ₹3.68 लाख करोड़ तक पहुंच गया है.
कैसे करें PM किसान स्टेटस चेक?
- PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- 'बेनिफिशियरी लिस्ट' टैब पर क्लिक करें.
- अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
- 'Get Report' पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक करें.
या
बेनिफिशियरी ऐसे करें चेक:
पीएम किसान योजना की स्थिति जानें (Know Your Status PM Kisan)
किन किसानों को नहीं मिला 19वीं किस्त?
- e-KYC पूरा नहीं करने वाले किसान: अगर आपने अब तक e-KYC नहीं करवाया है, तो आपको यह किस्त नहीं आया होगा. सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है.
- जमीन का वेरिफिकेशन न होने पर: जिन किसानों ने अभी तक अपनी जमीन का वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उनके खाते में भी पैसा नहीं आया होगा.
- DBT ऑफ होने पर पैसा नहीं मिलेगा: किसान के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सुविधा चालू होनी चाहिए. अगर यह सुविधा बंद है, तो किस्त खाते में नहीं आई होगी.
किस्त रुक गई है तो क्या करें?
- e-KYC अपडेट करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और OTP बेस्ड e-KYC पूरी करें.
- जमीन वेरिफिकेशन के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करें.
- DBT चालू करने के लिए अपनी बैंक शाखा जाकर इसे एक्टिवेट करवाएं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में किस्त का पैसा आए, तो जल्द से जल्द ये जरूरी काम निपटा लें. सरकार की ओर से बार-बार e-KYC और वेरिफिकेशन कराने की अपील की जा रही है ताकि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे.













QuickLY