
PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं. पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होता है. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किसानों को दी जाती है.
अगर आप यह देखना चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान की 19वीं किस्त आई या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी
Bhagalpur, Bihar: CM Nitish Kumar addresses the launch of development projects and the release of the 19th installment of the PM-Kisan Samman Nidhi says, "It is a matter of great privilege for us that the Hon’ble Prime Minister is transferring the Kisan Samman Nidhi funds… pic.twitter.com/CJ9YV7Xeex
— IANS (@ians_india) February 24, 2025
कैसे चेक करें लाभार्थी स्टेटस?
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- दाईं ओर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, कैप्चा कोड भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपकी भुगतान स्थिति दिख जाएगी.
लाभार्थियों की सूची में अपना नाम कैसे देखें?
- pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें.
- अपने राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.
- ‘Get Report’ पर क्लिक करें और आपकी सूची स्क्रीन पर आ जाएगी,
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- pmkisan.gov.in पर जाएं.
- ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- मांगी गई सभी जानकारी भरें और सबमिट करें.
- आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके.
कौन-कौन इस योजना के पात्र हैं?
- भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उसके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
- वह लघु या सीमांत किसान होना चाहिए.
- किसी सरकारी विभाग में सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं होना चाहिए, जिसकी पेंशन 10,000 रुपये या उससे अधिक हो.
पीएम किसान योजना अब तक की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना बन चुकी है, जिससे करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है. अगर किसी किसान को योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वह हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकता है.