Union Budget vs Interim Budget: आम बजट और अंतरिम बजट में क्या अंतर है? आसान भाषा में समझिए

Difference Between Union Budget Budget & Interim Budget: आपने बजट के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम बजट (General Budget ) और अंतरिम बजट (Interim Budget) में क्या अंतर होता है? ज्यादातर लोगों को इन दोनों में भ्रम होता है, तो चलिए आज हम इसे सरल शब्दों में समझते हैं.

यूनियन बजट यानि आम बजट

  • यूनियन बजट हर साल सरकार द्वारा पेश किया जाता है और यह पूरे साल के लिए देश का आर्थिक रोडमैप होता है.
  • इसमें सरकार बताती है कि वह आने वाले साल में कितना पैसा कमाएगी (आय) और कितना खर्च करेगी (व्यय).
  • इसमें सरकार नई योजनाओं का ऐलान करती है, टैक्स में बदलाव ला सकती है और विभिन्न क्षेत्रों के लिए फंड आवंटित करती है.
  • यह आम जनता के लिए भी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे उन्हें पता चलता है कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि पर कितना खर्च करेगी.

अंतरिम बजट:

  • अंतरिम बजट सिर्फ खास परिस्थितियों में ही पेश किया जाता है. जैसे, जब लोकसभा चुनाव होने वाले होते हैं और नई सरकार का गठन नहीं हुआ होता है.
  • ऐसे में पुरानी सरकार जो काम शुरू कर चुकी होती है, उसे चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है. इसलिए अंतरिम बजट में सिर्फ जरूरी खर्चों के लिए ही फंड आवंटित किया जाता है.
  • इसमें सरकार कोई नई योजनाएं नहीं लाती है और न ही टैक्स में बदलाव करती है.
  • यह सिर्फ कुछ महीनों का बजट होता है, जब तक कि नई सरकार पूर्ण बजट पेश नहीं कर लेती.

सरल शब्दों में फर्क

  • आम बजट पूरे साल का बजट होता है, जबकि अंतरिम बजट सिर्फ कुछ महीनों का.
  • आम बजट में सरकार नई योजनाएं ला सकती है और टैक्स में बदलाव कर सकती है, जबकि अंतरिम बजट में ऐसा नहीं होता.
  • आम बजट आर्थिक रोडमैप होता है, जबकि अंतरिम बजट सिर्फ जरूरी खर्चों को चलाने के लिए होता है.

1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करेंगी. इसी साल आम चुनाव होने वाले हैं और वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट नई सरकार के गठन के बाद पेश किया जाएगा.