Kisan Credit Card Limit: किसान क्रेडिट कार्ड क्या है, 4% ब्‍याज पर कैसे मिलेंगे 5 लाख रुपये? जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Representative Image Created Using AI

Kisan Credit Card Limit: मोदी सरकार ने बजट 2025 में किसानों को बड़ी राहत दी है. इस बार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है. यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा, जिससे देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि इससे किसानों को खेती के लिए आसानी से कर्ज मिलेगा और वे बिना किसी परेशानी के अपनी जरूरतें पूरी कर सकेंगे. किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए एक खास योजना है, जिसके जरिए उन्हें कम ब्याज दर पर कर्ज मिलता है.

इसका इस्तेमाल बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई, कृषि उपकरण और खेती से जुड़ी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है. सरकार समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को 3% ब्याज में छूट भी देती है.

ये भी पढें: Budget 2025-2026: बजट को मोदी सरकार के मंत्रियो में अमित शाह, नितिन सहित इन नेताओं ने सराहा, जानें विपक्ष ने क्या कहा

KCC के नए फायदे

  • 5 लाख रुपये तक का लोन अब आसानी से मिलेगा.
  • समय पर लोन चुकाने पर 3% ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
  • RuPay डेबिट कार्ड के जरिए किसान ATM से पैसे निकाल सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं.
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों की फसलें भी सुरक्षित रहेंगी.
  • कर्ज का उपयोग बीज, खाद, कीटनाशक और सिंचाई जैसी जरूरतों के लिए किया जा सकेगा.

कैसे करें KCC के लिए आवेदन?

ऑफलाइन आवेदन

  • नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक या छोटे वित्तीय बैंक में जाएं.
  • वहां से KCC आवेदन फॉर्म लें और जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करें.
  • बैंक जांच के बाद योग्य किसानों को KCC जारी कर देगा.

ऑनलाइन आवेदन

  • PM Kisan पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) या संबंधित बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
  • KCC आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद, किसान क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा या आप इसे बैंक से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढें: Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना मिलता है कर्ज और कैसे करें आवेदन क्या डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी, यहां जानें सब कुछ

KCC के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस.
  • पते का प्रमाण: आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल.
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण: खतौनी, जमाबंदी, पट्टा (किरायेदारों के लिए वैध दस्तावेज़), बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो.

कब और कैसे चुकाना होगा KCC लोन?

  • KCC के तहत किसान को 5 साल के लिए लोन मिलता है.
  • लोन की राशि साल में दो बार ब्याज चुकाने पर सब्सिडी के साथ वापस करनी होती है.
  • साल में एक बार पूरी मूलधन राशि चुकाने पर किसान अगले दिन ही दोबारा लोन निकाल सकता है.
  • समय पर ब्याज न चुकाने पर 7% की ब्याज दर लागू होगी और खाता NPA भी हो सकता है.

ये भी पढें: Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में जानिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता?

करोड़ों किसानों को मिलेगा फायदा

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 के अनुसार, देश में मार्च 2024 तक 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके थे और 9.81 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया गया था. सरकार के इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और वे अपनी खेती को और बेहतर बना सकेंगे.

अगर आप किसान हैं और KCC के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 1 अप्रैल 2025 से पहले जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें और अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करें.