
तो आइए जानते हैं ऐसे 10 सरकारी ऐप्स के बारे में जो हर भारतीय के स्मार्टफ़ोन में ज़रूर होने चाहिए:
1. उमंग (UMANG): एक ऐप, सैकड़ों सेवाएँ
यह एक कमाल का ऐप है. इसका पूरा नाम है 'यूनिफ़ाइड मोबाइल एप्लिकेशन फ़ॉर न्यू-एज गवर्नेंस'. इस एक ऐप के ज़रिए आप केंद्र और राज्य सरकारों की 1200 से ज़्यादा सेवाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं. आपको अलग-अलग ऐप्स डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. इसी ऐप से आप अपना पीएफ़ (PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं, गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं, पानी-बिजली का बिल भर सकते हैं, और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.
2. डिजीलॉकर (DigiLocker): कागज़ातों से छुटकारा
अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या मार्कशीट जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ हर वक़्त साथ लेकर घूमने की ज़रूरत नहीं है. डिजीलॉकर एक डिजिटल लॉकर है जहाँ आप इन सभी दस्तावेज़ों की डिजिटल कॉपी सुरक्षित रख सकते हैं. ये पूरी तरह से मान्य हैं और आप इन्हें कहीं भी दिखा सकते हैं.
3. एम-आधार (mAadhaar): आधार कार्ड हमेशा साथ
यह ऐप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का आधिकारिक ऐप है. इसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को फ़ोन में ही रख सकते हैं. ज़रूरत पड़ने पर आप यहीं से अपना आधार दिखा या शेयर कर सकते हैं. आप अपना पता अपडेट करने जैसे काम भी इसी ऐप से कर सकते हैं.
4. एम-परिवहन (mParivahan): गाड़ी के सारे कागज़ात फ़ोन में
इस ऐप के ज़रिए आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) की डिजिटल कॉपी बना सकते हैं. ट्रैफ़िक पुलिस के मांगने पर आप इसे दिखा सकते हैं. इसके अलावा, आप किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम और रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी पता कर सकते हैं.
5. भीम यूपीआई (BHIM UPI): डिजिटल पेमेंट का आसान तरीक़ा
भारत इंटरफ़ेस फ़ॉर मनी यानी भीम, एक सुरक्षित और आसान पेमेंट ऐप है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित इस ऐप से आप तुरंत किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या किसी से पैसे मंगा सकते हैं. यह सीधे आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और यूपीआई (UPI) के ज़रिए काम करता है.
6. माय-गव (MyGov): सरकार तक अपनी बात पहुँचाएँ
अगर आप देश के शासन और नीतियों में अपनी भागीदारी चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए है. इस प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए आप सरकारी योजनाओं पर अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं. साथ ही, सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं और क्विज़ में भी हिस्सा ले सकते हैं.
7. एम-पासपोर्ट सेवा (mPassport Seva): पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान
पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह ऐप बहुत काम का है. इस पर आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं, अपॉइंटमेंट ले सकते हैं, अपनी ऐप्लिकेशन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं और पासपोर्ट से जुड़ी अन्य जानकारियाँ भी हासिल कर सकते हैं.
8. पोस्टइन्फ़ो (Postinfo): डाक विभाग की सारी जानकारी
यह भारतीय डाक विभाग का आधिकारिक ऐप है. अगर आपने कोई पार्सल या चिट्ठी भेजी है, तो आप इस ऐप से उसे ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने नज़दीकी पोस्ट ऑफ़िस को ढूंढ सकते हैं और अलग-अलग डाक योजनाओं के ब्याज़ दरों की जानकारी भी ले सकते हैं.
9. वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline): मतदान से जुड़ी हर मदद
यह भारत के चुनाव आयोग का ऐप है. इसकी मदद से आप वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं, नए वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं या अपने वोटर कार्ड में कोई सुधार करवा सकते हैं. चुनाव से जुड़ी हर जानकारी और अपडेट भी आपको इस ऐप पर मिल जाती है.
10. इनकम टैक्स AIS ऐप (AIS for Taxpayers): टैक्स की पूरी जानकारी
यह ऐप इनकम टैक्स भरने वालों के लिए बहुत उपयोगी है. 'एनुअल इन्फ़ॉर्मेशन स्टेटमेंट' (AIS) नाम के इस ऐप पर आपको आपकी आय, टीडीएस, और अन्य वित्तीय लेन-देन की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जाती है. इससे टैक्स रिटर्न फ़ाइल करना काफ़ी आसान हो जाता है.
ये ऐप्स न सिर्फ़ आपका कीमती समय बचाते हैं, बल्कि सरकारी सेवाओं को आपके लिए ज़्यादा पारदर्शी और सुलभ भी बनाते हैं. तो आज ही इन ऐप्स को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें और डिजिटल इंडिया का पूरा फ़ायदा उठाएँ.