फेसबुक पर 50 सालों के भीतर जीवित लोगों की तुलना में मृत लोगों के अकाउंट की संख्या हो सकती है अधिक
फेसबुक (Photo Credits: Pixabay)

फेसबुक पर 50 बरसों के अंदर जीवित लोगों की तुलना में मृत लोगों के अकाउंट की संख्या अधिक हो सकती है. यह रूझान इस बारे में काफी मायने रखता है कि हम भविष्य में अपने डिजिटल धरोहर को किस तरह से रखते हैं. ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. एक विश्लेषण में यह अनुमान लगाया गया है कि 2018 के फेसबुक यूजर के आधार पर कम से कम 1.4 अरब अकाउंट यूजर की 2100 से पहले मौत हो जाएगी. इस परिस्थिति में, मृत लोगों का अकाउंट जीवित अकाउंट यूजर की संख्या की तुलना में 2070 तक अधिक हो सकता है.

ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के डॉक्टरल कैंडिडेट कार्ल ओहमैन ने कहा कि ये आंकड़े इस बारे में नए और मुश्किल सवाल पैदा कर रहे हैं कि इस डेटा पर किसका अधिकार होगा और मृतकों के परिवारों एवं दोस्तों के सर्वश्रेष्ठ हित में इसे कैसे रखा जाएगा. साथ ही भविष्य में इतिहासकार अतीत को समझने के लिए इसका किस तरह से उपयोग करेंगे.

यदि दुनिया के सबसे बड़े सोशल नेटवर्किंग साइट ने मौजूदा रफ्तार पर अपना विस्तार करना जारी रखा, तो मृतक यूजर की संख्या सदी के अंत से पहले 4.9 अरब तक पहुंच सकती है.