Mumbai Local Train Update: रेलवे प्रशासन ने नए साल से पूर्व की शाम पर यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आधी रात को अतिरिक्त विशेष लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के कारण यात्रियों को सुविधा मिलेगी.नए साल के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार है. नए साल की यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है.31 दिसंबर की आधी रात को वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर 12 अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी.रेलवे ने आम जनता को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया है. ये रिपोर्ट साम टीवी ने प्रकाशित की है.
31 दिसंबर को बहुत से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाते हैं.यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए रेलवे नए साल की पूर्व शाम पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने जा रहा है.इस संबंध में रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे लाइन पर आठ, सेंट्रल लाइन पर चार और हार्बर लाइन पर चार स्पेशल लोकल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये ट्रेनें रूट के सभी स्टेशनों पर रुकेंगी. ये भी पढ़े:Mega Block on Sunday, October 20, 2024: यात्रीगण ध्यान दे! कल 20 अक्टूबर को सेंट्रल और हार्बर लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक, यहां देखें लोकल ट्रेनों का शेड्यूल
वेस्टर्न लाइन पर चलनेवाली ट्रेनें इस प्रकार है
यह चर्चगेट से आधी रात 1.15 बजे रवाना होगी और 2.55 बजे विरार पहुंचेगी.
यह चर्चगेट से आधी रात 2 बजे रवाना होगी और 3.40 बजे विरार पहुंचेगी.
यह चर्चगेट से आधी रात 2.30 बजे रवाना होगी और सुबह 4.10 बजे विरार पहुंचेगी.
यह चर्चगेट से आधी रात 3.25 बजे रवाना होगी और सुबह 5.05 बजे विरार पहुंचेगी.
यह विरार से आधी रात 12.15 बजे रवाना होगी और 1.52 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
यह विरार से आधी रात 12.45 बजे रवाना होगी और 2.22 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
यह विरार से आधी रात 1.40 बजे रवाना होगी और 3.17 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
यह विरार से आधी रात 3.05 बजे रवाना होगी और 4.41 बजे चर्चगेट पहुंचेगी.
सेंट्रल लाइन पर चलनेवाली स्पेशल ट्रेनें
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स आधी रात 1.30 बजे प्रस्थान करेगी और 3.00 बजे कल्याण पहुंचेगी.
यह कल्याण से आधी रात 1.30 बजे रवाना होगी और 3.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पहुंचेगी.
हार्बर लाइन से चलनेवाली स्पेशल ट्रेनें
यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स से आधी रात 1.30 बजे रवाना होगी और 2.50 बजे पनवेल पहुंचेगी.
यह आधी रात 1.30 बजे पनवेल से रवाना होगी और 2.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स पहुंचेगी.
नए साल की पहले की शाम और रात को बाहर जाने वाले यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए ये विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.रेलवे ने यह भी कहा है कि ये स्पेशल लोकल ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.